अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में स्नोलैंड स्काउट एंड गाइड ओपन ग्रुप कुल्लू के सदस्यों ने दी सेवा
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में स्नो लैंड स्काउट एंड गाइड ओपन ग्रुप कुल्लू के सदस्यों ने 25 अक्टूबर से लेकर के 31 अक्टूबर तक दी सेवाएं 15 सदस्यों के द्वारा किया गया कार्य और लोगों को मास्क लगाने के लिए किया गया अवेयरनेस और कुल्लू में आने वाले सभी लोगों की की गई थरमस स्कैनिंग