रक्त दान महा दान

रक्त की जरूरत केवल रक्त ही पूरी कर सकता।इसका कोई विस्थापन नहीं है। इसलिए पूरे प्रदेश में विभिन्न समय पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान शिविर लगाए गए।
रक्तदान जागरूकता अभियान प्रदेश के जिला कमिश्नर के माध्यम से जिला संगठन आयुक्त द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से चलाए गए।
हमारे राज्य के कई सदस्य हर तीन माह के अंतराल पर स्वंय तो रक्तदान करते हैं इसके साथ वो दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं तथा उन्हें बताते हैं कि इससे कोई कमजोरी नहीं आती ,18-65 साल का कोई भी स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान कर हम कई व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता, किसी अस्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्त की पूर्ति केवल मानव रक्त से ही हो सकती है इसलिए अगर संभव है तो हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
Started Ended
Number of participants
100
Service hours
30
Beneficiaries
150
Location
India
Topics
Growth
Health lifestyles
Personal safety
SDGS

Share via

Share