रेलवे स्टेशन की पटरी को साफ किया

इस प्रोजेक्ट को करने की प्रेरणा मुझे मेरे पापा से मिली वह एक दिन स्टेशन पर यात्रा करने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि स्टेशन के ऊपर बहुत प्लास्टिक पड़ा है घर आकर उन्होंने मेरे से बोल की बेटा तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो लेकिन तुम्हारा दायित्व है कि तुम शारीरिक संपदा की रक्षा करो और उसको साफ सफाई में मदद करो इस तरह मैं इस प्रोजेक्ट की प्रेरणा मेरे पापा से ली

इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हमने सबसे पहले अपने महाविद्यालय से अनुमति प्रदान की बाद हमने दिनांक निर्धारित की हम स्टेशन पहुंचे और पत्तियों के ऊपर जितना भी प्लास्टिक की पॉलिथीन और कचरा पड़ा था उसको साफ किया इसके बाद हमने स्टेशन पर बैठे यात्रियों से निवेदन किया कि वह प्लास्टिक की थैलियां व कचरे और बोतलों को कचरा पात्र में ही डालें जिससे कि हमारा स्टेशन स्वच्छ और सुंदर रहे इसके बाद हमने स्टेशन पर स्वच्छ भारत के नारे लगाए इस तरह में हमने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया

एक सच्चे स्काउट का दायित्व है कि वह अपने सार्वजनिक संपदा की रक्षा करने में सहायता करें इसी नियम को निभाने के लिए मैंने यह प्रोजेक्ट किया इस प्रोजेक्ट से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जिससे कि मैं अपने साजन संपदा की रक्षा करने में अपने अधिकारियों की सहायता कर सकता हूं मैं इस लायक हूं कि मैं सहायता करूंगा

Started Ended
Number of participants
12
Service hours
36
Beneficiaries
500
Location
India
Topics
Clean Energy
Health lifestyles
Healthy Planet
Nature and Biodiversity
SDGS

Share via

Share