राष्ट्रीय पोषण माह

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण अभियान के तहत एक माह चलने वाले 5वां राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत कर दी गई है। जो 1 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक चलेगा। राष्ट्रीय पोषण माह बच्चों को संतुलित आहार तथा मोटे अनाज के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया। यह अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय की भी भागीदारी है। भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार हमने यह अभियान 15 दिन शहर की विभिन्न बस्तियों में चलाया।
यह कार्यक्रम हमने शहर के स्लम क्षेत्र की केशव माधव बस्ती,पंत नगर, बाल्मिकी बस्ती, डोगरा गेट बस्ती में सरकारी अस्पताल के डा विपुल सिंघानिया के सहयोग से वहां जाकर बच्चों को संतुलित आहार के बारे में तथा मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी कि हमें किस आयु में क्या क्या खाना चाहिए क्या नहीं ।
इस कार्यक्रम से बच्चों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा उन्होंने जंक फूड खाना बंद कर अपने भोजन में मोटे अनाज तथा दूध ,दही तथा अन्य प्रोटीन, फाइबर युक्त भोजन को अपने आहार में शामिल किया। इस परियोजना से लगभग 40 बच्चे लाभान्वित होते हैं और यह भी जानते हैं कि हमारे स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छा या बुरा है और स्वस्थ जीवन कैसे जीना है
इस कार्यक्रम से हमें यह सीखने को मिला कि बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास संतुलित आहार से ही हो सकता है । संतुलित आहार व मोटा अनाज ही बच्चों को कुपोषण से बचा सकते हैं ,एक जागरूक संगठन के सदस्य होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज को इसके प्रति जागरूक करें।
Started Ended
Number of participants
8
Service hours
96
Beneficiaries
40
Location
India
Topics
Growth
Healthy Planet
Health lifestyles

Share via

Share