पर्यावरण जागरूकता और सड़क सुरक्षा।
दिनों दिन बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए मैं और मेरी टीम ने सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूकता अभियान तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया।
सबसे पहले मैंने अपने सीनियर रोवर्स से इस अभियान के तहत कार्य करने के लिए मार्गदर्शन लिया साथ ही पिछड़ी बस्तियों में जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और विभिन्न मार्गो से होते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जानकारी दी जिससे संभवत भविष्य में होने वाली सड़क दुर्घटना काम हो सके इस प्रकार हमने सड़क सुरक्षा व पर्यावरण अभियान को लगातार चार दिवस तक विभिन्न स्थानों पर सुचारु किया।
इस कार्यक्रम से मैंने सीखा की आसपास होने वाली सड़क घटना का कारण छोटी-छोटी लापरवाही ही है इसलिए हमें इन लापरवाही को नहीं करना चाहिए साथ ही सड़क सुरक्षा के दिए हुए निर्देशों का पालन करना चाहिए साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।