Profile picture for user mohit4242
India

मेरा गांव प्लास्टिक मुक्त

मुझे इस प्रोजेक्ट को करने के लिए लोकल कोऑर्डिनेटर ने प्रोत्साहित किया की मैं अपने गांव के स्कूलों में जाकर प्लास्टिक को अवॉइड करने के बारे में जानकारी दो।
मैं इस प्रोजेक्ट को करने के लिए अपने गांव के राजकीय विद्यालय को चुना मैंने पहले वहां जाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से परमिशन ली की मैं प्रतिदिन 2 घंटे आकर बच्चों को प्लास्टिक को कम करने के बारे में जानकारी दूंगा मैंने बच्चों को सबसे पहले प्लास्टिक से होने वाले रोग और प्लास्टिक को जलाने से निकलने वाले हानिकारक गैस के बारे में बताया उन्हें 3 आर के बारे में बताया। बच्चों को एम गांव के लोगों को कपड़े के थैलों का उपयोग करने के बारे में प्रेरित किया।
मैंने सीखा की किस तरीके से हम प्लास्टिक को काम कर सकते हैं और ऐसी कौन से बेहतर तरीके हैं जो हमें प्लास्टिक को ना यूज करने के बारे में प्रेरित करते हैं
Started Ended
Number of participants
1
Service hours
10
Beneficiaries
200
Topics
Diversity and inclusion
Nature and Biodiversity
Responsible consumption

Share via

Share