हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान
स्काउटिंग एक्टिविटी के साथ विभागीय निर्देशानुसार
हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में बच्चों के साथ हमने मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखने तथा विद्यालय के संपदा, संसाधन तथा समय को राष्ट्र धन मानते हुए उसका संरक्षण और विवेक पूर्वक उपयोग करते हुए
विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा । इस दौरान सभी छात्रों ने पांच दिन तक हर रोज एक घंटे तक सभी ने समभाव से चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य किया ।इस दौरान सभी छात्रों ने फूलों से प्रांगण को सजाया ।
राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता,
आत्मविश्वास ,चरित्र निर्माण ,पर्यावरण के प्रति जागरूकता ,सेवा भाव में अपनी कर्तव्यनिष्साठता के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का भाव सीखेंगे