World environment day 2021
*बाँसवाड़ा- स्काउट गाइड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर बांधे गए सकोरे और किया गया वृक्षारोपण*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बांसवाड़ा के तत्वाधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला कलेक्टर निवास पर श्रीमान अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक निवास पर श्रीमान कावेन्द्र सिंह सागर के द्वारा पक्षियों के लिए पानी के सकोरे और चुग्गा पात्र बांधे गए।
जिला कलेक्टर निवास पर श्रीमान अंकित कुमार सिंह व मैडम श्रीमती अंजली राजोरिया द्वारा आम का वृक्ष लगाया गया और पक्षियों के लिए पानी के सकोरे और चुग्गा पात्र बांधकर स्काउट गाइड के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस मौके श्रीमान जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने आशीर्वचन में कहा कि आप सब लोग इस कोरोना के समय में जन जागरूकता, मास्क वितरण, सोशियल डिस्टेंस की पालना और अन्य प्रशासनिक निर्देशो की पालना तो कर ही रहे हो लेकिन आने वाले मानसून में पौधरोपण कार्य खुद भी करे व अन्यो को भी प्रेरित करें।
श्रीमती अंजलि राजोरिया ने आम का वृक्ष लगाने के बाद कहा कि हम लोगों को जीवन में वृक्षों के द्वारा एक सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार आम का वृक्ष अपने फल खुद नहीं लेता है सदैव दूसरों को छाया और मीठे फल देता है ठीक वैसे ही आप भी जीवन में उन्नति करें लेकिन हमेशा विनम्र बने रहे लोगों की अधिक से अधिक सहायता और सहयोग करें ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमान कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि मूक पक्षियों के लिए परिण्डे और दाने की व्यवस्था करना नेक ओर पुनीत कार्य है, स्वंय का एवं परिवार का ध्यान रखे अनावश्यक कोई भी बाहर ना घूमे आपके आस पास ये मैसेज देना आपकी जिमेदारी है।
सी ओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि जिला बाँसवाड़ा में स्कूलों के खुलने पर नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत पंजीकृत सभी 250 विद्यालयों में नेशनल ग्रीन कोर योजना मद से 10 सकोरे पानी के और 10 चुग्गा पात्र प्रत्येक विद्यालय द्वारा बांधे जाएंगे ।
इस मौके स्काउटर श्रीनाथ जी डामोर, राजेश जैन, शैलेन्द्र राठौड़, जयसिंह, गाइडर मंजू चौहान, अनीशा जैन, शबनम शैक्ख और ललिता सरगड़ा के साथ-साथ रोवर्स रेंजर्स में भाविक सुथार, जितेंद्र यादव, रितिक सुथार, अर्पिता सक्सेना, रागिनी सिंह जादोन, प्रांजल जैन उपस्थित रही।