Profile picture for user deepaksingh07_1
India

"वृक्षारोपण : संस्कृति, पर्यावरण और SDG'S की ओर "

प्रेरणा (Motivation) वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दायित्व भी है। इस अभियान की प्रेरणा स्वच्छ व संतुलित प्रकृति, शुद्ध वायु, जल संरक्षण और जैव विविधता को सुरक्षित करने की भावना से मिली। यह प्रयास संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGS) की पूर्ति मे ं सहायक होने के साथ-साथ आन े वाली पीढ़ियो ं के लिए हरित व स्वस्थ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।
कार्यान्वयन (Execution) ठाकुर दीपक सिंह के नेतृत्व में 10 एकड़ भूम ि पर नीम, पीपल, बरगद, शीशम, साल और फलदार प्रजातियो ं सहित 3000+ पौध े रोपे गए। बाड़बंदी, सिंचाई व नियमित देखभाल की व्यवस्था कर पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
परियोजना से सीख (Project Learning) इस वृक्षारोपण से यह सीख मिली कि सामूहिक प्रयास, स्थानीय सहभागिता और सतत देखरेख से ही पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं। यह पहल संस्कृति, समाज और SDGs को जोड़न े का प्रभावी माध्यम बनी।
Number of participants
15
Service hours
60
Beneficiaries
10000
Location
India
Topics
Nature and Biodiversity
Legacy BWF
Healthy Planet

Share via

Share