हमारा प्यारा हरित ग्रह

स्वस्थ ग्रह निर्माण की लिए हरित कौशल प्रोजेक्ट अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ तथा WOSM के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट से प्रेरित होकर आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने की लिए प्रेरणा मिली ।
परियोजना लागू करने के लिए सर्व प्रथम सबसे पहले हमने आंगनवाड़ी ओर स्काउट दल की बैठक में स्थल का चयन किया साथ ही समुदाय की सहभागिता भी सु निश्चित की गई जिससे कार्य को पूर्ण रूप से लागू किया जा सके तत्पश्चात प्रति दिवस 2 घंटे रोज सेवा देने का निर्णय लिया ओर एक सप्ताह में स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया गया।
आज वह स्थल पूर्ण रूप से स्वच्छ है और उसकी जिम्मेदारी सभी को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान है।
Started Ended
Number of participants
32
Service hours
320
Beneficiaries
2000
Location
India
Topics
Healthy Planet
Health lifestyles
Partnerships

Share via

Share