एक अनोखा पार्क
जब पार्क में किसी प्रकार की सुविधा नहीं थी तो वहां पर भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ तथा WOSM के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट हरित कौशल प्रोजेक्ट अंतर्गत पार्क को संवारने की प्रेरणा मिली।
हमने अपनी परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया। सर्व प्रथम स्काउट दल की बैठक का आयोजन किया गया ओर सभी के सामने पार्क की दुर्दशा पर कार्य करने का मत साझा किया । अगले चरण में प्रति दिवस 2 घंटे सेवा देने के निर्णय के साथ वहां की साफसफाई की गई। सफाई के बाद पार्क में पौधारोपण करने का निर्णय लिया ओर पौधारोपण किया गया। अंत में सभी को सुरक्षा की दृष्टि से सेवा देने का निर्णय लिया ।
आज एक पार्क हरे भरे स्थल के रूप में हमें देखने को मिल रहा है और सभी के परिश्रम की मिसाल बना है ।