ए आई टूल के माध्यम से हैंड वॉश की जानकारी
ए आई टूल से इंस्पायर होकर मैंने इस हैंड वॉश एक्टिविटी को करने के बारे में सोचा ।
ए आई टूल के माध्यम से हैंड वॉश एक्टिविटी को करने के लिए मैं और मेरे साथी रोवर ने अपने सीनियर ओवर से परमिशन लेने के बाद हमने शहर स्थित जंभेश्वर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में जाकर वहां के प्रधानाचार्य से बच्चों को हैंड वॉश एक्टिविटी करवाने के लिए परमिशन ली फिर हमने बच्चों के क्लासों में जाकर इस ए टूल के माध्यम से बच्चों को हैंड वॉश एक्टिविटी के सभी चरणों को कराया तथा बच्चे भी मनोरंजन के साथ इस एक्टिविटी को कर रहे थे साथ ही हैंड वॉश कैसे करें यह भी सीखा।
इस प्रोजेक्ट से यह सीख मिलती है कि हमें अपने शारीरिक साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए तथा खाना खाने से पहले हैंड वॉश तथा शौचालय जाने के बाद भी हाथों को अच्छे से धोना चाहिए ताकि कोई भी बीमारी हमारे तक न पहुंचे।