
सोशल मीडिया के द्वारा बताया गया हाथ धोना
मुझे मेरे सीनियर रावरों के द्वारा पता चला कि हम बच्चों को हैंड वॉश हिपो एक्टिविटी गेम के माध्यम से करवा सकते हैं फिर मैने अपने आसपास के पिछड़ी बस्तियों के बच्चों को स्थानीय पार्क में एकत्रित कर उन्हें हिपो एक्टिविटी के माध्यम से और गेम खिला कर बच्चों को हाथ धोना सिखाया गया ।
सबसे पहले इस प्रोजेक्ट के लिए मैंने अपने सीनियर रोवर और अपने पदाधिकारी से परमिशन ली उसके पश्चात मैंने पिछड़े बस्ती के बच्चों को जो स्वास्थ्य के प्रति स्वच्छता के प्रति थोड़े कम जागरुक है उन्हें स्थानीय पार्क में एकत्रित कर हिपो गेम के माध्यम से उन्हें स्वच्छता के सभी पड़ावों के साथ हाथ धोना और सिखाया साथ में उन्हें हाथ से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया और उनसे अपने कैसे बच सकते हैं उनके बारे में भी उन बच्चों को बताया
मुझे यह प्रोजेक्ट करके बहुत अच्छा लगा कि मेरे द्वारा कराए गए प्रोजेक्ट से बच्चों ने हाथ धोने की सभी गतिविधियों को अच्छी तरीके से सीखा और अपने दैनिक दिनचर्या में उसको उतारा साथ ही मुझे इस तरह की एक्टिविटी पिछड़ी बस्तियों में जहां लोग स्वच्छता के प्रति कम जागरुक है कराने के लिए मेरा मनोबल बढ़ा