स्वच्छता कार्यक्रम
राजस्थान राज्य भारत स्काउट & गाइड जिला मुख्यालय सीकर
*SDGs -06 स्वच्छ जल और स्वच्छता
स्थानीय संघ - रींगस के प्रताप ओपन रोवर क्रू के रोवर अरूण सबल ,राहुल,नितेश सौगण ,आयुष कुमार, हिमाशु ने जिला मुख्यालय सीकर स्काउट ऑफिस और बड़ा तालाब में पानी के अंदर गंदगी और प्लास्टिक थैलिया को बाहर निकाला गया और तालाब मे सफाई की गई और स्काउट ऑफिस मे पक्षियों के परिंडो की सफाई की गई और पानी डाला गया ओर नए पौधे लगाए और उनमें केचवा जैविक खाद डाला गया यह सब काम सीओ साहब बसंत कुमार जी लाटा के नेतृत्व में किया गया