कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान तथा मास्क, हैण्ड ग्लव्स, हैण्ड वाश, साबुन एवं सैनिटाइजर का निःशुल्क वितरण भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी करते हुए।
India

कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान तथा मास्क, हैण्ड ग्लव्स, हैण्ड वाश, साबुन एवं सैनिटाइजर का निःशुल्क वितरण भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी करते हुए।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजापाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह बीआरपी प्रमोद कुमार सहनी के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।स्काउट गाइड के कैडेट द्वारा "दो गज दूरी, मास्क है जरूरी", "स्वच्छता को अपनाना है कोरोना को भगाना है" आदि नारे लगाए जा रहे थे।जागरूकता अभियान के दौरान जो लोग मास्क पहने हुए नहीं देखे गए, उन्हें मास्क, हैण्ड ग्लव्स, हैण्ड वास, साबुन एवं सैनिटाइजर निःशुल्क देकर कोविड-19 से बचाव के लिए प्रेरित किया गया।जागरूकता अभियान के दौरान लगभग पचास हजार लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री का निःशुल्क वितरण करते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाईन का सभी लोगों को पालन करना चाहिए।उन्होंने आम लोगों से टीका लगवाने के लिए भी अपील किया।अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने के भी जागरूक किया।बीआरपी प्रमोद कुमार घर घर घूम कर बच्चों के हालचाल एवं स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाये रखने के लिए भी आवश्यक सुझाव अभिभावकों को दिया गया।बच्चों को ऑनलाइन पाठशाला एवं दूरदर्शन कक्षा में सहभागिता के लिए भी प्रेरित किया। स्काउट गाइड के द्वारा हाथ धुलाई के तरीके भी बताए जा रहे थे।स्काउट गाइड कैडेट विपदा की घड़ी में हमेशा ततपर रहते हुए सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रितुराज के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया गया है।
Number of participants
550
Service hours
1650
Location
India
Topics
Growth

Share via

Share