Donation of Alfalfa
कोरोना काल में लोकडाउन के चलते पशुशालाओं में घास की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। हमारे इलाके में पतलीकुहल में एक स्थानीय पशुशाला है। जिसमे की अधिकतम पशुओं के लिए आहार के आपूर्ति पंजाब और हरियाणा से आने वाले धान, जो, गेहूं इत्यादि के घास से होती है। परंतु लोकडाउन के चलते आहार की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। तो हमारे स्थानीय युवक मण्डल ने एक जीप घास इकठ्ठा करके छोटी सी सहायता के रूप में गोसदन को दी। जिसमे की मैंने भी युवक मण्डल के साथ मिलकर कार्य किया।