thinking day 2021
celebrating the birthday of the father of scouting
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा में 22 फरवरी 2021 को वर्ल्ड थिंकिंग डे के रूप में मनाया गया जिसमें स्काउटिंग कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया व सीमा महाविद्यालय रोवर रेंजर को वर्ल्ड स्काउट दिवस व थिकिंग डे के अवसर पर पुरस्कृत किया गया! इस अवसर के मुख्य अतिथि स्थानीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश चौहान डॉ बी एस पीरटा ,डॉ हरीश संजटा एवं स्टेट एजीइक्यूटीव मेबर डॉ अश्वनी कुमार शर्मा रहे।