हरियाली के लिए वृक्षारोपण

पृथ्वी पर बहुत प्रदूषण है। इससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। प्रदूषण को रोकने के लिए पौधे लगाने की जरूरत है ताकि लोगों को भरपूर ऑक्सीजन मिले। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को ढीली होने से बचाने, मिट्टी को टाइट रखने और सभी को प्रदूषण से बचाने का काम करती हैं। इससे प्रभावित होकर मैंने इस उद्यम को चुना।
सरदार वल्लभभाई पटेल स्काउट यूनिट ने इस परियोजना को गोलेगांव तालुका खुल्ताबाद जिला औरंगाबाद में लागू किया। स्काउट्स ने पहाड़ के पास कई गड्ढे खोदे और फिर मिट्टी खोदकर उसमें पेड़ लगाए। यह गतिविधि हम हर रविवार को करते थे। इसमें हमने आम, वट, पीपल, इमली जैसे बड़े-बड़े पेड़ लगाए।
इस परियोजना ने लोगों में जागरूकता पैदा की। इससे बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी जमा हो जाता था और वह पानी पौधों के काम आता था। खेत में पानी मिलते ही लोग खुश हो गए और अपने दम पर पेड़ लगाने लगे। कई पेड़ लगाने से गांवों में हरियाली फैलती है और ताजी हवा मिलने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होता है।
इस परियोजना से, सभी को यह एहसास हुआ कि यदि ऐसा कार्य सभी द्वारा किया जाता है, तो वह जल्दी और कुशलता से पूरा होता है। "साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना"।
Started Ended
Number of participants
35
Service hours
12810
Beneficiaries
700
Location
India
Topics
Nature and Biodiversity
Healthy Planet
Health lifestyles
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share