Crowd Management On the occasion of Chhath Puja

इस कार्य को करने की प्रेरणा हमे छठ पर्व में होने वाले भीड़ में लोगों के बिछड़ने एवं भगदड़ की स्तिथि बनने से होने वाले जान माल की हानि को देखकर प्राप्त हुई ।
यह प्रोजेक्ट 4 नवंबर से शुरू होना सुनिश्चित हुआ । हमने इसकी जानकारी अपने ग्रुप लीडर को दी एवं डिस्ट्रिक्ट से स्वीकृति मिलने के पश्चात हमने अपनी टीम के साथ 6 घंटे की भीड़ नियंत्रण की सेवा देने का निश्चय किया । 4 नवंबर से शुरु होकर हमने इसे छठ बीतने के पश्चात 12 नवंबर तक इस प्रोजेक्ट को किया । इससे भगदड़ की स्थिति नहीं बनी साथ ही कई यात्रियों को हमने ट्रेनों के आवागमन से संबंधित जानकारी देकर उनकी सहायता भी की ।
इस तरह के प्रोजेक्ट्स से हमे यह शिक्षा प्राप्त होती है कि हम यात्रियों को विनम्रता से एवं धैर्यवान होकर उनकी किस प्रकार सुविधा सुनिश्चित कर सकते हैं। हमने इसमें ट्रेनों की जानकारी भी हासिल की ।
Started Ended
Number of participants
6
Service hours
54
Beneficiaries
1000
Topics
Good Governance
Peacebuilding

Share via

Share