स्काउट गाइड मिनी जंबूरेट 2024 लालसोट में

मिनी जंबूरेट में 25 बीघा में प्रशासन ने स्काउट्स गाइड्स संग किए एडवेंचर,अधिकारी बच्चों की खुशियों के लिए कैंप फायर में बने बच्चे संपूर्ण कार्यक्रम में एडवेंचर गतिविधियों का उद्घाटन एएसपी रामचंद्र नेहरा ने किया, उद्घाटन के दौरान रामचंद्र नेहरा ने घोड़ी पर सवार होकर फीता काटा और मंकी ब्रिज, घोड़े की सवारी, पानी के तालाब को पार करना, कमांडो ब्रिज, मंकी क्राउलिंग, टायर टनल, टायर चिमनी, टायर जंप, गन शूटिंग, बोरी दौड़, वाचिंग टावर पर स्काउट गाइड की लगातार भीड़ बनी रही, ने भी पत्नी संग सभी एडवेंचर किए । *स्काउट्स गाइड्स पर लिखूंगा पुस्तक: साहित्यकार डॉ आर.डी. सैनी* राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके मीरा पुरस्कार प्राप्त मशहूर साहित्यकार डॉ आरडी सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की एवम् कहा की लालसोट का एहसान है की मुझे इतने भव्य कार्यक्रम में बुलाया, मैं शीघ्र ही स्काउट्स गाइड्स पर एक पुस्तक लिखना चाहूंगा, उन्होंने कहा की स्काउट गाइड की एक अलग जीवंत दुनिया है, इस गतिविधि को सभी को मिलकर अधिक से अधिक संबल दिया जाना चाहिए । उनके साथ वरिष्ठ रंगकर्मी और नाटककार हैं और राजस्थान साहित्य अकादमी के देवीलाल सामर पुरस्कार से पुरस्कृत अशोक राही ,युवा पत्रकार और कहानीकार उमा जो की राजस्थान साहित्य अकादमी के कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है, उनका उपन्यास 'जन्नत जाविदां' भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित है। स्थानीय कवियों में युवा कवि और शायर विजय राही, गीतकार श्यामलाल ग्रामीण और हास्य कवि अनुराग प्रेमी ने भी शिरकत की । *स्काउट गाइड का ऐसा मेला नहीं देखा - एडिशनल एसपी* *स्टॉप वायलेंस टीम का नृत्य देख महिलाएं हुई भावुक* राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मिनी जंबूरेट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र नेहरा ने घुड़सवारी कर 25 प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों को स्काउट गाइड को समर्पित किया, उन्होंने स्टॉप वायलेंस कॉर्नर के उद्घाटन पर कहा की स्काउट गाइड का इतना भव्य आयोजन मैंने नही देखा, एडवेंचर के उद्घाटन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी एडवेंचर का आनंद लिया । कार्यक्रम में भामाशाह पुरुषोत्तम जोशी, स्काउट उपप्रधान धर्मेंद्र चोपड़ा, राकेश शर्मा, एडवोकेट बाबू लाल हाड़ा, प्रभारी कमिश्नर अंजना त्यागी समेत महिलाए अतिथि के रूप में रही । सुबह राज्य स्तरीय पक्षीविद सुभाष पहाड़िया ने झंडा रोहण कर शिविर की शुरुआत की । ये रहे एडवेंचर:- मंकी क्राउलिंग, रोप वे , टायर चिमनी, बैलेंसिंग, तैरता झूला, लैडर क्रॉसिंग, कमांडो क्रॉसिंग, टायर टनल, टायर वॉल, रस्से पर चढ़ना, रिंग फसाना, तीर चलाना, निशाना लगाना, मंकी क्रॉसिंग, घुड़सवारी, ऊंट की सवारी टायर जंप
Topics
Diversity and inclusion
Youth Programme
Youth Engagement

Share via

Share