
#bsgIndia #bsgbihar
कटिहार की तपती दोपहर, जब लू के थपेड़ों से राह चलते लोग प्यास से व्याकुल हो रहे थे,
शहीद चौक का दृश्य कुछ अलग ही था। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, जिला कटिहार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क जल वितरण सेवा शिविर का दूसरा और अंतिम दिन था।
सुबह से ही स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुट गए थे। ठंडे, स्वच्छ पानी से भरी मटकों और डिस्पेंसरों की कतारें सज गई थीं। प्यालों में छलकते हर घूंट के साथ सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि मुस्कान और अपनापन भी बंट रहा था।
स्थानीय लोग, रिक्शा चालक, राहगीर और छोटे-छोटे बच्चे—सब एक-एक कर रुकते, पानी पीते और धन्यवाद भरी नजरों से सेवा में लगे युवाओं को देखते। कई बुजुर्गों ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद दिया—"बेटा, तुमने तो इस गर्मी में जीने का सहारा दे दिया"।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी जुड़े। किसी ने पानी भरने में मदद की, तो कोई राहगीरों को बुलाकर पानी पिलाने में व्यस्त रहा। हर चेहरा सेवा के आनंद से चमक रहा था।
शिविर के अंत में सभी ने मिलकर यही संकल्प लिया कि सेवा का यह भाव केवल इन दो दिनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जब भी समाज को जरूरत होगी, स्काउट-गाइड का परिवार ऐसे ही मदद के लिए आगे रहेगा।
इस प्रकार, शहीद चौक पर बंटा हर प्याला पानी सिर्फ प्यास बुझाने का साधन नहीं था,
बल्कि यह इंसानियत की उस ठंडी फुहार का प्रतीक था जो दिलों को भी तृप्त कर जाती है।