Water Distribution Service
मेरे इस प्रोजेक्ट की प्रेरणा मुझे इस कड़ी धूप में सफर कर रहे यात्रियों की बदहाली को देखकर मिली । उनकी इस भीषण गर्मी में कुछ मदद करने हेतु हमने यह प्रोजेक्ट शुरू किया ।
इस प्रोजेक्ट को करने के लिए सबसे पहले हमने आवश्यक चीज़ें जुटाई जिससे जल वितरण कर सकें । इसके पश्चात हमने इसकी समय सीमा निर्धारित की जो सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 2 बजे तक थी । इस प्रोजेक्ट में हमने हीटवेव के ऑरेंज अलर्ट में अपनी टीम के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर जल वितरण शुरू किया । हमने अपनी कर्मनिष्ठा से इस कार्य को पूर्ण किया । इसमें हमने लोगों को निशुल्क शीतल जल वितरित कर उनकी सहायता की साथ ही हमने उन्हें लू व गर्मी से बचने के उपाय भी बताए । हमारे इस कार्य की लोगो द्वारा सराहना भी की गई ।
इस प्रोजेक्ट से हमने एवं लोगों ने पानी के महत्व को समझा एवं यह सीखा की गर्मी से एवं लू से बचने के क्या उपाय हैं और कैसे खुद को हाइड्रेटेड रखें । पानी यदि शरीर में से केवल 3 प्रतिशत भी कम हो जाए तो हमारी ज्ञानेंद्रियां सरलता से कार्य नहीं कर पाती हैं । इसलिए हमे दिनभर में 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए।