(HEALTHY GIRL HEALTHY INDIA)

लक्ष्य 6 (Sunstabel development goals) स्वच्छ जल और स्वच्छता विषय पर श्री नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र बाल्मिकी बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्री नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र बाल्मिकी बस्ती .
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अभियान की सहसंयोजिका ममता वधवा ने कहा कि स्वच्छ जल और स्वच्छता जीवन के लिए बहुत जरूरी है उसके न होने का असर परिवार के स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और आजिविका पर पड़ता है । स्वच्छता में सुधार करना सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता है इस दिशा में सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू कर रखे हैं पर इसके लिए हमारा भी कुछ कर्तव्य बनता है हम अपने आसपास सफाई रखें ,पानी बचाएं सपास की बस्तियों के लोगों को भी जागरूक करें।
जल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है परंतु हमारी धरती पर जल हमारे इस्तेमाल के लिए सीमित है , इसलिए हमें इसका सरंक्षण करना होगा ,जल हमारे जीवन का आधार है , बिना जल के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, इसलिए जल का इस्तेमाल हमें सोच समझ कर करना चाहिए। उपस्थित बच्चियों ने कागज से बहुत ही सुन्दर मनमोहक कलाकृतियां बनाई। कार्यक्रम के अंत में स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत (HEALTHY GIRL HEALTHY INDIA) अभियान के अंतर्गत 25 जरूरत मंद लड़कियों को अगले तीन माह के लिए निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए
Started Ended
Number of participants
12
Service hours
216
Beneficiaries
50
Location
India
Topics
Growth
Health lifestyles
Sexual and reproductive health
Initiatives
Health and Well-being

Share via

Share