भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है।

संख्या 2 भुखमरी (zero hunger)
श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प लीडर बख्शीश चंद ने कहा सतत विकास लक्ष्य संख्या 2 का उद्देश्य भूख और हर तरह के कुपोषण को मिटाना व खेती की उत्पादकता बढ़ाना है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जैसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राष्ट्रीय पोषाहार मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून
ममता वधवा ने कहा कि सरकार तो हर तरह कल्याणकारी योजनाएं चला रही है पर हमारा भी समाज के प्रति फर्ज बनता है हम कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
Started Ended
Number of participants
20
Service hours
240
Beneficiaries
50
Location
India
Topics
Growth
Healthy Planet
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share