"SWASTH BAALIKA SWASTH BHARAT"
स्लम क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए वहां रहने वाली लड़कियों को मासिक धर्म के समय आने वाली परेशानियों से जूझते देखा ,वो मासिक धर्म के समय पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करती थी ,वो देख कर उनके प्रति कुछ कार्य करने का मन हुआ तभी से सामूहिक प्रयासों से हम स्लम क्षेत्र की जरूरतमंद लड़कियों को निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित कर रहे हैं
यह कार्य हमने श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र केशव माधव व पंत नगर बस्ती की युवतियों तथा महिलाओं को माहवारी स्वच्छता दिवस पर मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया।
इस योजना से हमें यह सीख मिली कि सेवा परमो धर्म है , जितना हमें समाज दे रहा है हमारा भी समाज के प्रति कर्तव्य बनता है कि हम भी समाज को अधिक से अधिक दे । विभिन्न समय तथा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन करके हम इसमें सुधार कर सकते हैं और भारत को स्वस्थ बना सकते हैं।